नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को भी वृद्धि जारी रही. दिल्ली में पेट्रोल 0.22 पैसा महंगा होकर 78.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल 0.28 पैसा महंगा होकर 70.21 प्रति लीटर महंगा हुआ है। इसके अलावा, मुंबई में भी पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 0.21 पैसा प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली और डीजल में करीब 0.30 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. जिससे मुंबई में पेट्रोल 85.93 रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीजल 74.54 प्रति लीटर रुपए पहुंच गया है.
अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता में पट्रोल की कीमत बढ़कर 81.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 73.06 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसके अलावा चन्नई में पेट्रोल 81.58 रुपए, जबकि डीजल 74.18 रुपए प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है.
अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन कम होने से पिछले हफ्ते भंडार में कमी आई जिससे कीमतों में जोरदार तेजी देखी जा रही है। पिछले दस दिन में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल का दाम छह डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गया है. तेल के दाम में आई तेजी को अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाए गए प्रतिबंध से भी सहारा मिला है क्योंकि ईरान से तेल का निर्यात इस प्रतिबंध से बाधित हुआ है.
Correction: Price of petrol in Mumbai at Rs 85.93/litre (increase* by Rs 0.21/litre) and price of Diesel at Rs 74.54/litre (increase* by Rs 0.30/litre). https://t.co/COgLzE14BV
— ANI (@ANI) August 31, 2018
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई का भाव 69.94 डॉलर प्रति बैरल था जो पिछले करीब एक महीने का उच्चतम स्तर है, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 78.05 डॉलर प्रति बैरल था। ब्रेंट क्रूड में डेढ़ महीने से ज्यादा समय के बाद इतनी बड़ी तेजी आई है.
गौरतलब हो कि भारतीय बाजार में डीजल या पेट्रोल के दाम पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने का असर करीब दो से तीन हफ्ते के बाद दिखता है. ऐसे में माना जा सकता है कि आने वाले दिनों मे पेट्रोल और डीजल के दाम में और इजाफा होगा. पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए क्या है आपके शहर में दाम
गुरुवार को भी ईंधन की कीमतें बढ़ी थीं. दिल्ली में डीजल एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया. जबकि पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई. जिसके बाद दिल्ली एनसीआर में 78.30 रुपये और डीजल 69.93 प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 85.72 रूपये और डीजल 74.24 रूपये प्रति लीटर के दाम से बिका.