Petrol-Diesel Price Today: देश में लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में आज क्या है रेट

पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के एक दिन बाद बुधवार को फिर से दामों में बढ़ोतरी हुई हैं. दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें आज 80 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 97.01 रुपये और 88.27 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिकना शुरू हो गया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

Petrol-Diesel Price Today: यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव के बाद मंगलवार को अचानक से गैस के साथ ही पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई. जिसके बाद पूरे देश में हाहाकार मच गया. आम जनता के साथ राजनीतिक पार्टियों के लोगो विरोध करना शुरू कर दिए. वहीं तेल के दामों में बढ़ोतरी के एक दिन बाद बुधवार को फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई हैं. दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें आज 80 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 97.01 रुपये और 88.27 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिकना शुरू हो गया है.

मुंबई में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें 85 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 111.67 रुपये और 95.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल महंगा होने के बाद 106.34 की दर से तो डीजल 91.42 की रेट से बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दम बढ़ने के बाद पेट्रोल 102.91 और डीजल 92.95 की दर से आज बिकना शुरू हो गया है. यह भी पढ़े: प्रियंका गांधी ने गैस के साथ ही पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर मोदी सरकार को घेरा, कहा- चुनाव के बाद राहत की बजाय महंगाई का बोझ डाल दिया

देश में पेट्रोल- डीजल के दाम फिर बढे:

बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

Share Now

\