पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम जनता की तोड़ी कमर, सोमवार को फिर बढ़े दाम, जानें आज कितनी हो गई कीमत
फाइल फोटो (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल के दामों में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को भी यह सिलसिला बदस्तूर जारी रहा. पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 6 पैसे महंगा हुआ है. दाम में इस बढोत्तरी के बाद अब देश की राजधानी में पेट्रोल 82.06 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.78 रुपए प्रति लीटर हो गया है. वहीं मुंबई की बात करें तो पेट्रोल 89.44 रुपए प्रति लीटर और 78.33 रुपए प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में डीजल की कीमत में दिल्ली के मुकाबले 7 पैसे का इजाफा किया गया है.

वहीं अगर बात रविवार 15 सितंबर की करें तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.91 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि कोलकाता व चेन्नई में इसकी कीमत क्रमश: 83.76 रुपये और 85.15 रुपये प्रति लीटर रही. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत चार महानगरों में सबसे कम रही. इसी तरह से डीजल की कीमत दिल्ली व कोलकाता में रविवार को क्रमश: 73.72 रुपये और 75.57 रुपये प्रति लीटर रही और चेन्नई व मुंबई में क्रमश: 77.94 रुपये और 78.26 रुपये प्रति लीटर रही.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का विवादित बयान

पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों से देश की जनता बेहाल है. ऐसे में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले के एक बयान ने विपक्ष को सरकार को घेरने का दे दिया. आठवले ने अपने बयान में कहा था कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से उन्हें कोई परेशानी नहीं हैं क्योंकि वह एक मंत्री हैं. अगर मैं अपना मंत्रिस्तरीय पद खो देता हूं तो मुझ पर बढ़ती तेल कीमतों का प्रभाव पड़ सकता है."

गौरतलब हो कि देश में ईंधन की कीमतों में एक अगस्त के बाद से लगभग रोजाना इजाफा हो रहा है. इसमें सिर्फ 13 अगस्त को एक बार गिरावट आई थी और यह करीब दो हफ्तों से रिकॉर्ड स्तर पर बना हुआ है.