पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से जनता बेहाल, तेल कंपनियों के प्रमुखों से मिलेंगे PM मोदी

केंद्र सरकार द्वारा तेल पर मिली राहत अब खत्म हो चुकी है. तेल के दाम वापिस अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं. इसी संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तेल कंपनियों के प्रमुखों से मिलकर ऊर्जा के वैश्विक परिदृश्य का जायजा लेने वाले हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा तेल पर मिली राहत अब खत्म हो चुकी है. तेल के दाम वापिस अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर डीजल पर 8 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई. इसी के साथ डीजल 75 रुपये 46 पैसे प्रति लीटर का हो गया. तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किये. दिल्ली में पेट्रोल आज 82 रुपये 72 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां डीजल की कीमत में 9 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को आर्थिक राजधानी में पेट्रोल की कीमत 88.18 रुपये और डीजल की कीमत 79.11 रुपये प्रति लीटर है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि लगातार जारी है. इसी संदर्भ में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तेल कंपनियों के प्रमुखों से मिलकर ऊर्जा के वैश्विक परिदृश्य का जायजा लेने वाले हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेल और गैस क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक और भारतीय कंपनियों के प्रमुखों से मिलकर तेल बाजार के हालात की जानकारी लेंगे क्योंकि ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध 4 नवंबर से लागू होने जा रहा है. यह भी पढ़ें- #MeToo: केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर ने यौन उत्पीड़न के आरोंपों को बताया बेबुनियाद, कहा- करूंगा कानूनी कार्रवाई

बता दें की केंद्र की मोदी सरकार ने 4 अक्टूबर को पेट्रोल डीजल की कीमत पर 2.50 रूपये की कटौती की थी. लेकिन उसके अगले दिन से ही कीमतों में बढ़ोतरी का जो सिलसिला रहा आम जनता को इससे राहत नहीं मिली. 10 दिनों में पेट्रोल 1.22 रूपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

Share Now

\