ईंधन के दाम मंगलवार को भी बढ़े, पेट्रोल 14 तो डीजल 10 पैसे हुआ मंहगा

मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 14 और डीजल की कीमत में 10 पैसे का इजाफा हुआ. बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 82.86 रुपये/लीटर और डीजल 74.12 रुपये/लीटर पर पहुंच गया.

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: तेल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 14 और डीजल की कीमत में 10 पैसे का इजाफा हुआ. बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 82.86 रुपये/लीटर और डीजल 74.12 रुपये/लीटर पर पहुंच गया. सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.72 रुपये/लीटर और डीजल की कीमत 74.02 रुपये/लीटर थी.

वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 90.22 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 78.69 रुपये/लीटर पर पहुंच गया है. सोमवार को मुंबई में पेट्रोल 90.08 रुपये/लीटर और डीजल 78.58 रुपये/लीटर की दर से बिक रहा था. मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें देश के अन्य भागों की अपेक्षा सबसे ज्यादा है.

दिल्ली और मुंबई के अलावा अन्य मेट्रो सिटिज में भी पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ. कोलकाता में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 85.54 रुपये/लीटर है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 85.99 रुपये/लीटर है.

देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुरुग्राम में 83.19 रुपये/लीटर, चंडीगढ़ में 79.62 रुपये/लीटर, हैदराबाद में 87.70 रुपये/लीटर, जयपुर में 83.27 रुपये/लीटर और पटना में 88.88 रुपये/लीटर है.

गौरतलब है कि ईंधन की कीमतों में 1 अगस्त से ही तेजी दर्ज की जा रही है, जिसका मुख्य कारण डॉलर की तुलना में रुपये में आई गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी है. कच्चे तेल की खरीद डॉलर में की जाती है और डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरने से इसकी खरीद महंगी हो जाती है.

Share Now

\