Petrol-Diesel Prices in Delhi: 50 दिनों बाद दिल्ली में बढ़े दाम, पेट्रोल 1.67 रुपये और डीजल 7.10 रुपये हुआ महंगा, अब लगेगा 30% VAT
पेट्रोल-डीजल के दाम बढे (Photo Credits: Flickr)

नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच दिल्लीवासियों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल दिल्ली (Delhi) सरकार ने पेट्रोल (Petrol) पर वैट (Value Added Tax) 27 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया है. जबकि डीजल (Diesel) पर वैट 16.75 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने का ऐलान किया है. जिस वजह से राष्ट्रीय राजधानी में अब पेट्रोल 1.67 रुपए और डीजल 7.10 रुपए महंगा बिक रहा है. पेट्रोल और डीजल के दम में यह बढ़ोतरी 50 दिनों के बाद हुई है.

दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 71.26 रुपये प्रति लीटर हो गई, जो पहले 69.59 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं डीजल के भाव 62.29 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 69.39 रुपये प्रति लीटर हो गया है. ऐसा इसलिए क्योकि पेट्रोल पर वैट 27% से बढ़ाकर 30% कर दिया गया है जबकि डीजल पर वैट 16.75% से बढ़ाकर 30% कर दिया गया है. अमेरिका में कच्चे तेल के दाम गिरने से भारत में सस्ता नहीं होगा पेट्रोल, डीजल

लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री पर 'स्पेशल कोरोना फीस' लगा दिया. इस कारण से लोगों को शराब के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 70 फीसदी और जोड़कर पैसे अदा करने पड़ रहे है. सरकार के इस कदम से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित राजस्व को बढ़ावा मिलेगा.

उल्लेखनीय है कि देश में अप्रैल माह के दौरान ईंधन की मांग में भारी गिरावट दर्ज की गई. राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते आर्थिक गतिविधियों के थमने और आवागमन बंद रहने से ईंधन मांग में करीब 70 प्रतिशत तक की गिरावट रही. हालांकि, एलपीजी की मांग में इस दौरान 12 प्रतिशत तक वृद्धि रही. माना जा रहा है कि लॉकडाउन के बढ़ने के बावजूद पेट्रोलियम उद्योग को भरोसा है कि आने वाले दिनों में तेल की मांग बढ़ेगी. दरअसल सरकार ने कई कारोबारी गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी है जिसके बाद ईंधन की मांग बढ़ने लगे हैं.