बजट के बाद आम जनता पर महंगाई की पहली मार, बढ़ा पेट्रोल-डीजल का दाम: जानें अपने शहर में क्या है रेट

देश में शनिवार से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो गई है. शानिवार से पेट्रोल 2.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.

पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: PTI)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा आम बजट पेश करने के अगले दिन महंगाई का पहला डंक आम जनता को लग चुका है. देश में शनिवार से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो गई है. शानिवार से पेट्रोल 2.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. इस बढ़त के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 72.96 रूपये प्रति लीटर और डीजल 66.69 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है. दिल्ली में 5 जुलाई को पेट्रोल की कीमत 70 रुपये 91 पैसे थी वहीं डीजल की कीमतें 64 रुपये 33 पैसे प्रति लीटर थी.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 78 रुपये 57 पैसे प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में अब डीजल 69 रुपये 90 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 76 रुपये 15 पैसे थी वहीं डीजल की कीमत 67 रुपये 40 पैसे प्रति लीटर थी.

यह भी पढ़ें- Budget 2019: इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने पर ऐसे मिलेगा बड़ा फायदा, आपके लिए ये हो सकते हैं बेहतर आप्शन

कोलकाता

शनिवार को कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें 75 रुपये 15 पैसे प्रति लीटर हो गई है. गुरुवार को यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72 रुपये 75 पैसे प्रति लीटर थी. वहीं शनिवार को लीटर डीजल की कीमत 68 रुपये 59 पैसे हो गई है, इससे पहले डीजल की कीमत 66 रुपये 23 पैसे थी.

चेन्नई 

चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 75 रुपये 76 पैसे हो गई है. 5 जुलाई को ये कीमत 73 रुपये 19 पैसे थी. डीजल के भी दाम बढ़े हैं. चेन्नई में एक लीटर डीजल अब 70 रुपये 48 पैसे में मिल रहा है, जबकि बढ़ोतरी से पहले इसकी कीमत 67 रुपये 96 पैसे थी.

बता दें कि शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर की दर से एक्साइज ड्यूटी और रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस बढ़ाने का ऐलान किया था. सरकार ने दावा किया था कि इस बढ़ोतरी से सरकार खजाने को 28,000 करोड़ की आय होगी.

Share Now

\