कच्चे ईंधन के दाम में 5वें दिन कटौती जारी, पेट्रोल 15 और डीजल 10 पैसे हुआ सस्ता

पेट्रोल (Petrol) के दाम में सोमवार को लगातार पांचवें दिन कटौती जारी रही और डीजल (Diesel) के भाव में दो दिनों के विराम के बाद फिर गिरावट दर्ज की गई.

पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: Getty)

नई दिल्ली: पेट्रोल (Petrol) के दाम में सोमवार को लगातार पांचवें दिन कटौती जारी रही और डीजल (Diesel) के भाव में दो दिनों के विराम के बाद फिर गिरावट दर्ज की गई. तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में दिल्ली और मुंबई में 15 पैसे, कोलकाता में 14 पैसे और चेन्नई में 16 पैस प्रति लीटर की कटौती की है.

'वहीं, डीजल के भाव फिर दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 10 पैसे और कोलकाता में 11 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं.

यह भी पढ़ें: फिर मिली राहत: लगातार चौथे दिन गिरा पेट्रोल का दाम, जानें आज क्या है आपके शहर में रेट

दिल्ली (Delhi), कोलकाता (Kolkata), मुंबई (Mumbai) और चेन्नई (Chennai) में सोमवार को पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमश: 70.59 रुपये, 72.70 रुपये, 76.22 रुपये और 73.27 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

चारों महानगरों में डीजल के भाव घटकर क्रमश: 65.61 रुपये, 67.39 रुपये, 68.70 रुपये और 69.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

Share Now

\