फिर गिरे ईधन के दाम: पेट्रोल 10 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में क्या है रेट
पेट्रोल-डीजल (Photo Credit: Facebook)

नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट आई, लेकिन डीजल के दाम स्थिर रहे. तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में फिर 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शनिवार को पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमश: 70.84 रुपये, 72.94 रुपये, 76.47 रुपये और 73.54 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. चारों महानगरों में डीजल के भाव क्रमश: 65.71 रुपये, 67.49 रुपये, 68.81 रुपये और 69.41 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में फिर तेजी देखी जा रही है. अगर, यह तेजी आगे भी जारी रहेगी तो पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की जगह फिर वृद्धि का सिलसिला शुरू हो जाएगा.

दरअसल, भारत अपनी तेल की खपत का तकरीबन 80 फीसदी आयात करता है, इसलिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम पर निर्भर करती हैं.

मालूम हो कि पेट्रोल और डीजल के दाम घटने से महंगाई पर भी नियंत्रण बना रहता है, क्योंकि माल-ढुलाई खर्च घटने से वस्तुओं की कीमतों में कमी आती है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव फिर 62 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बना हुआ था. कच्चे तेल का दाम बढ़ने से देसी करेंसी रुपये पर दबाव बढ़ता है, क्योंकि तेल आयात के लिए डॉलर की मांग बढ़ जाती है.