पेट्रोल-डीजल के दाम में सोमवार को फिर हुई बढ़ोतरी, मुंबई में पेट्रोल 88 और डीजल 77 के पार
(पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम) फाइल फोटो (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: विपक्ष के भारत बंद के बीच सोमवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर 23 पैसे और डीजल पर 22 पैसे की बढ़ोतरी हुई. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 80 रुपये 73 पैसे और डीजल 72 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर के दर पर पहुंच गया. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर 23 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ. सोमवार को मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 88 रुपये 12 पैसे और डीजल 77 रुपये 32 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल और डीजल के कीमत देश के अन्य भागों की अपेक्षा सबसे ज्यादा है.

दिल्ली और मुंबई के साथ अन्य दूसरे मेट्रो शहरों कोलकता और चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. कोलकाता में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 83 रुपये 39 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गई है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 83 रूपये 66 पैसे प्रति लीटर है.

देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुरुग्राम में 80 रूपये 81 पैसे प्रति लीटर, चंडीगढ़ में 77 रूपये 51 पैसे प्रति लीटर, हैदराबाद में 85 रूपये 35 पैसे प्रति लीटर, जयपुर में 83 रूपये 26 पैसे प्रति लीटर और पटना में 86 रूपये 69 पैसे प्रति लीटर है. यह भी पढ़ें- पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम और कमजोर होते रुपये से बिगड़ेगा आपके घर का बजट, ये चीजें हो सकती हैं महंगी

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सोमवार को विपक्ष ने भारत बंद बुलाया है. कांग्रेस के इस बंद में करीब 21 पार्टियां भाग ले रही है. विपक्षी दलों की मांग है कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर टैक्स कम करे और इसे जीएसटी के दायरे में लाए.

केंद्र सरकार के अनुसार भारतीय बाजार में डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने के कारण है.