रविवार को भी दिखी तेल की कीमतों में गिरावट, पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 17 पैसे हुआ सस्ता

रविवार को राजधानी में पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे तो डीजल की कीमत में 17 पैसे की गिरावट हुई. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.74 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.19 रुपए प्रति लीटर है.

पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: Getty)

नई दिल्ली: रविवार को तेल की कीमतों में लगातार चौथे दिन गिरावट मिली. इस गिरावट के साथ आम आदमी को तेल के दामों में कुछ राहत जरुर मिली है. रविवार को राजधानी में पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे तो डीजल की कीमत में 17 पैसे की गिरावट हुई. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.74 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.19 रुपए प्रति लीटर है. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे और डीजल की कीमत में 18 पैसे की गिरावट हुई. इसी के साथ शहर में पेट्रोल की कीमत 87.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल 78.82 रुपए प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है.

राजधानी दिल्ली में शनिवारको पेट्रोल 81.99 रुपए प्रति लीटर और डीजल 75.36 रुपए प्रति लीटर की दर पर था. वहीं मुंबई में शनिवार को पेट्रोल 87.46 रुपए प्रति लीटर और डीजल 79 रुपये प्रति लीटर की दर से बिका था.

गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 82.83 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.69 रुपये प्रति लीटर थी. इससे पहले लगातार 11 दिनों तक डीजल के दाम बढ़े थे. इन दिनों में 2 रुपये 74 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं पेट्रोल की कीमत में एक रुपये 33 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई थी.

Share Now

\