तेल की बढ़ती कीमतों से जनता को राहत, लगातार तीसरे दिन कम हुए दाम, पेट्रोल 36 पैसे और डीजल 12 पैसे हुआ सस्ता
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली: शनिवार को तेल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट दिखी. पेट्रोल की कीमत में 36 पैसे तो डीजल की कीमत में 12 पैसे की गिरावट हुई. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.99 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 75.36 रुपए प्रति लीटर है. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत के 38 पैसे और डीजल की कीमत में 13 पैसे की गिरावट हुई. इसी की साथ शहर में 87.46 रुपए प्रति लीटर और डीजल 79 रुपए प्रति लीटर है.

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 82.38 रुपए प्रति लीटर और डीजल 75.48 रुपए प्रति लीटर की दर पर था. वहीं मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल 87.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर की दर से बिका था.

गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 82.83 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.69 रुपये प्रति लीटर थी. इससे पहले लगातार 11 दिनों तक डीजल के दाम बढ़े थे. इन दिनों में 2 रुपये 74 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं पेट्रोल की कीमत में एक रुपये 33 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई थी.

ऐसे जाने दाम

यदि आप अपने शहर में तेल की कीमत जानना चाहते हैं तो iocl.com पर जा सकते हैं. या फिर शहरों के कोड दिए गए हैं. जिन्हें 92249 या 92249 पर मेसेज कर अपने मोबाइल पर देख सकते हैं.