जनता को मिली थोड़ी राहत ! आज नहीं बढ़ें पेट्रोल-डीजल का दाम
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने और तेल कंपनियों को द्वारा राहत देने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के कीमतों में प्रतिदिन इजाफा देखने को मिल रहा था .लेकिन बुधवार को तेल की बढ़ती कीमतों से आम जनता को थोड़ी राहत मिली है
नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने और तेल कंपनियों को द्वारा राहत देने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के कीमतों में प्रतिदिन इजाफा देखने को मिल रहा था .लेकिन बुधवार को तेल की बढ़ती कीमतों से आम जनता को थोड़ी राहत मिली है. तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं किया है. दो दिन पहले सोमवार को ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर तेल कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक की थी. जिसके बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि तेल के दाम में कुछ फीसदी कटौती हो सकता है. लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ. जिसके चलते मंगलवार को एक बार फिर तेल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.
वहीं तेल कंपनियों ने आज राहत दी है. बता दें कि मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों 11 पैसे और डीजल के दामों में 23 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की थी. जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 82.83 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था तो वहीं मुंबई में पेट्रोल 11 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 88.29 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया था. यह भी पढ़ो: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का तोड़ निकालने के लिए तेल कंपनियों के सीईओ से मिले PM मोदी
गौरतलब हो कि आज पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई. जो आम जनता के लिए थोड़ी राहत की बात है. लेकिन महंगाई से परेशान आम जनता चाहती है कि सरकार देश में प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रहे बढ़ोतरी को लेकर कोई ठोस कदम उठाए. जिससे देश की जनता को तेल के कीमतों में हर दिन हो रहे इजाफा से राहत मिल सके.