Atiq Ahmed Fears Of Encounter: अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में ट्रांसफर किए जाने के खिलाफ माफिया अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार 28 मार्च को सुनवाई करेगा. जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी. अतीक ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि उसे यूपी पुलिस के हवाले न किया जाए. अतीक फिलहाल अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है.
याचिका में कहा गया है कि योगी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसा लगता है कि अतीक का एनकाउंटर होने वाला है. अतीक की ओर से कहा गया है कि अगर मुकदमे में पेशी करवानी है तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराया जाए. पूछताछ के लिए यूपी ट्रांसफर न किया जाए. ये भी पढ़ें- Saras And Arif: सारस पक्षी के 'दोस्त' आरिफ पर FIR दर्ज, वन विभाग करेगी पूछताछ, अखिलेश से मुलाकात करना पड़ा भारी?
अतीक अहमद साल 2006 में हुए उमेश पाल के अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी रहा है. अतीक अहमद को वापस प्रयागराज लाने के लिए साबरमती जेल में अभी कानूनी प्रक्रिया चल रही है. उसके खत्म होने के बाद ही बख्तरबंद गाड़ी में अतीक को लेकर यूपी-एसटीएफ की टीम निकलेगी.
अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी की प्रयागराज जेल में स्थानांतरित करने पर डीजी (जेल) आनंद कुमार ने बताया कि अतीक अहमद को जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा. उसके सेल में CCTV कैमरा होगा. जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे. प्रयागराज जेल कार्यालय व जेल मुख्यालय वीडियो वॉल के माध्यम से उसके 24 घंटे निगरानी करेगा. प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए DIG जेल मुख्यालय को वहां भेजा जा रहा है.