जन्मदिन समारोह में तलवार लेकर नाचने के मामले में व्यक्ति को हिरासत में लिया गया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुलिस ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में जन्मदिन के एक समोराह में अपने हाथ में कथित रूप से तलवार लेकर नाचने के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

औरंगाबाद, 14 दिसंबर: पुलिस ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) शहर में जन्मदिन के एक समोराह में अपने हाथ में कथित रूप से तलवार लेकर नाचने के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को हुई, जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया.

पुलिस अधिकारी ने रविवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि यहां किराडपुरा (Kiradpur) इलाके में एक व्यक्ति के जन्मदिन पर आयोजित एक समारोह में दो लोग अपने हाथों में कथित रूप से तलवार लेकर नाचे. जिंसी पुलिस थाने की एक टीम इस बारे में सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची और यहां रहमानिया (Rehmaniya) कॉलोनी के 19 वर्षीय निवासी को हिरासत में ले लिया और तलवार भी जब्त कर ली.

यह भी पढ़े:  Mumbai Horror: मुंबई के विद्याविहार में पता पूछने के बहाने 2 महिलाओं से की गंदी हरकत, 27 वर्षीय आरोपी अरेस्ट.

अधिकारी ने बताया कि 20 वर्षीय एक अन्य आरोपी घटनास्थल से भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शस्त्र कानून के प्रावधानों के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\