केंद्र सरकार दिल्ली में बेच रही है 22 रुपये किलो प्याज, खरीदने के लिए उमड़ी भीड़

प्याज (Onions) ने एक बार फिर देश की जनता की आंखो में आंसू लाना शुरू कर दिया है. देश भर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. मुंबई में आज प्याज 75 से 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं केंद्र सरकार (Central Government) ने प्याज महंगाई से परेशान जनता को राहत देने की कोशिश शुरू कर दी है. देश की राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार 22 रूपये किलों में लोगो को प्याज बेच रही है. वहीं इतने सस्ते दाम में मिल रहे प्याज को खरीदने के लंबी दुरी तक लोगों की लाइन लगी है.

प्याज खरीदने के लिए लगी लंबी लाइन ( फोटो क्रेडिट- ANI )

प्याज (Onions) ने एक बार फिर देश की जनता की आंखो में आंसू लाना शुरू कर दिया है. देश भर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. मुंबई में आज प्याज 75 से 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं केंद्र सरकार (Central Government) ने प्याज महंगाई से परेशान जनता को राहत देने की कोशिश शुरू कर दी है. देश की राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार 22 रूपये किलों में लोगो को प्याज बेच रही है. वहीं इतने सस्ते दाम में मिल रहे प्याज को खरीदने के लंबी दुरी तक लोगों की लाइन लगी है. लंबी कतार में लोग खड़े नजर आ रहे हैं. दिल्ली में 20 से 30 रुपए किलो मिलने वाले प्याज की कीमत प्रति किलो 70 से 80 तक हो गई है. जिसके कारण लोग काफी परेशान हैं.

केंद्र सरकार प्याज सभी एनसीसीएफ की ट्रकों के जरिए दिल्ली के कई अलग-अलग जगहों पर बेच रही. ऐसा माना जा रहा है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश में भारी बारिश से फसल खराब हो गई. जिसके कारण प्याज महंगी हो रही है. दिल्ली से लेकर मुंबई और देहरादून से लेकर चेन्नई तक के बाजारों में प्याज के दाम बढ़ते जा रहे हैं. इससे पहले दिल्ली की जनता के लिए केजरीवाल सरकार ने सस्‍ते दर पर प्‍याज उपलब्‍ध करवा दिया है.

यह भी पढ़ें:- देश को रुलाने लगी फिर से प्याज, मुंबई-दिल्ली में 70-80 रुपये किलो पहुंची कीमत.

सरकार ने पिछले कुछ सप्ताह के दौरान घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश के लिए कई कदम उठाए हैं. लेकिन पिछले दो-तीन दिन में उत्पादक राज्यों में भारी बारिश की वजह से आपूर्ति प्रभावित होने से प्याज की खुदरा कीमतों में भारी इजाफा हुआ है.

Share Now

\