नए साल में लोगों को मिल सकती बड़ी सौगात, पेट्रोल और डीजल के दाम में हो सकती है इतने रुपये की कटौती
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

देश में इन दिनों पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. दरअसल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता हो गया है. वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आ रही है. इसीलिए एक्सपर्ट्स मान रहे है कि देश में पेट्रोल 6 रुपये तक सस्ता हो सकता है. आपको बता दें कि पिछले दो महीनों में पेट्रोल के दाम 14 रुपये तक घटे हैं. केडिया कमोडिटा के एमडी अजय केडिया ने न्यूज 18 हिंदी से बातचीत में कहा कि ग्लोबल मार्केट में ग्रोथ को लेकर जारी चिंताओं के चलते कच्चे तेल के दाम गिर रहे है. 3 अक्टूबर को कच्चा तेल अपने इस साल के ऊपरी स्तर 86.74 डॉलर प्रति बैरल पर था. वहीं, अब 42 फीसदी गिरकर कीमतें 50 डॉलर प्रति बैरल आ गई है.

बता दें कि पेट्रोल की कीमतों में लगातार पांच दिन से गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन बुधवार को इसके दामों में स्थिरता बनी रही. वहीं डीजल की बात करें तो लगातार दूसरे दिन इसकी कीमत में भी स्थिरता देखने को मिली है. गौर करने वाली बात यह है कि तेल बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप खोलने का आज आखिरी मौका, बिना पैसे और जमीन के ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के आधार पर होता है, क्योंकि भारत अपनी तेल की जरूरतों का करीब 80 फीसदी आयात करता है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में 69.79 रुपए, कोलकाता में 71.89 रुपए, मुंबई में 75.41 रुपए और चेन्नई में 72.41 रुपए पेट्रोल प्रति लीटर पर स्थिर रहीं. वहीं डीजल के दाम दिल्ली में 63.83 रुपए, कोलकाता में 65.59 रुपए, मुंबई में 66.79 रुपए और चेन्नई में 67.38 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.