Bharat Jodo Yatra: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होंगी महबूबा मुफ्ती, 'अदम्य साहस' के लिए राहुल गांधी की प्रशंसा की

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल होंगी

महबूबा मुफ्ती व राहुल गांधी (Photo Credits FB)

श्रीनगर, 27 दिसम्बर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने मंगलवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल होंगी. उन्होंने 'अदम्य साहस' के लिए राहुल गांधी की प्रशंसा भी की.

महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट में कहा- मुझे कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है. उनके अदम्य साहस को सलाम और मेरा मानना है कि फासीवादी ताकतों को चुनौती देने का साहस रखने वाले के साथ खड़ा होना मेरा कर्तव्य है। बेहतर भारत की ओर उनके मार्च में शामिल होंगे. यह भी पढ़े: Bharat Jodo Yatra: अभिनेता Kamal Hassan भारत जोड़ो यात्रा में हुए शामिल, राहुल गांधी के साथ आगे बढ़ रहा कारवां

इस बीच, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा है कि केंद्रशासित प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते कि यह कानून का उल्लंघन न करे.

Share Now

\