Patna: कोविड-19 मरीज की अस्पताल परिसर में घंटो इंतजार के बाद मौत, बिहार स्वास्थ्य मंत्री कही ये बात
मृतक का बेटा (Photo Credits: ANI)

पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Nalanda Medical College And Hospital) (एनएमसीएच) में लंबे समय तक इंतजार करने के बाद भर्ती न करने पर अस्पताल परिसर में एक कोविड 19 मरीज की कथित तौर पर मौत हो गई. जबकि अन्य अस्पतालों ने मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया, लेकिन नालंदा हॉस्पिटल ने उसे डेढ़ घंटे तक इंतजार करवाया. मृतक के बेटे ने कहा, "मेरे पिता कोविड 19 पॉजिटिव थे. अन्य अस्पतालों ने उन्हें भर्ती करने से इनकार कर दिया, लेकिन नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भर्ती के लिए मान गई. उन्होंने हमें 1.5 घंटे तक इंतजार करवाया."

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. "कुछ दिनों से कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है, इसलिए अस्पतालों में सुविधाओं में सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं'. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटों में 4,157 नए कोविड 19 मामले दर्ज किए गए. पटना में पिछले 24 घंटों में 1,205 नए संक्रमणों के साथ सबसे ज्यादा COVID-19 मामले दर्ज किए गए. राज्य में कुल 20,148 सक्रिय मामले हो गए हैं.

देखें ट्वीट:

बता दें कि आज बिहार के दो नेताओं की कोविड से मृत्यु हो गई. पंचायती राज विभाग के निदेशक विजय रंजन (59) और वैशाली के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ललन कुमार राय (62) की कोविड संक्रमण से मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राय के लअनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 1,61,736 नए कोविड मामले दर्ज किए गए. कुल मामलों की संख्या 1,36,89,453 हो गई है. पिछले 24 घन्टों में देश में कोविड से 879 मौतें हुईं.