BJP Leader Munna Sharma Murder in Patna: बिहार के पटना में बीजेपी नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने बीजेपी नेता को तब गोली मारी जब सुबह वे सड़क के किनारे बैठे थे. इस बीच बाइक पर आये बदमाशों ने उनके गले से चेन छिनने लगे. जिसका उन्होंने विरोध किया. जिसके बाद बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून दिया.
घटना के बाद चौक पुलिस स्टेशन के एसएच ओ (SHO) शशि कुमार राणा ने बताया कि "हमें सुबह करीब 6.15 बजे सूचना मिली कि मुन्ना शर्मा नाम के एक व्यक्ति को एक रेस्तरां के पास अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. हादसे के बाद उसके परिवार वालों ने मुन्ना शर्मा को अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपियों को धर पकड़ के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को जप्त कर पुलिस जांच में जुट गई है. यह भी पढ़े: Renuka Swami Murder Case: रेणुका स्वामी पर अत्याचार की तस्वीरें आई सामने, डर और दर्द से फूटकर रोए
पटना में BJP नेता मुन्ना शर्मा की हत्या:
#WATCH | Patna, Bihar: A former BJP mandal president, Munna Sharma was shot by criminals while he reportedly resisted a chain snatching. He died under treatment.
Chowk Police Station SHO Shashi Kumar Rana says, "We received information around 6.15 am that a man, Munna Sharma… pic.twitter.com/kb6YZxYi7P
— ANI (@ANI) September 9, 2024
घटना को लेकर लोग आक्रोशित :
वहीं घटना घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि जिले में जो भी अपराध हो रहे पुलिस के लापरवाह रवैये के चलते हो रहे हैं.