दिल्ली में Monkeypox के लक्षण वाला संदिग्ध एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती, बुखार के साथ शरीर पर दाने

देश में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का खतरा लगातार बढ़ता दिख रहा है. अब तक देश में मंकीपॉक्स के 4 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3 केस केरल से हैं वहीं 1 मामला राजधानी दिल्ली से है.

(Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: देश में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का खतरा लगातार बढ़ता दिख रहा है. अब तक देश में मंकीपॉक्स के 4 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3 केस केरल से हैं वहीं 1 मामला राजधानी दिल्ली से है. इस बीच दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में मंगलवार को मंकीपॉक्स के लक्षण वाले एक और संदिग्ध मरीज को भर्ती किया गया है. यह मरीज अस्पताल की इमरजेंसी में बुखार और त्वचा पर दानों के लक्षण के साथ आया था. मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. Monkeypox के लक्षण वाले अंतरराष्ट्रीय यात्री दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे भेजे जाएंगे LNJP अस्पताल, अलर्ट पर केरल-तेलंगाना. 

मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध मरीज गाजियाबाद से आया है. उसे तेज बुखार और शरीर पर दाने हैं. उसे आइसोलेशन में रखा है. फिलहाल, डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह संदिग्ध मरीज 20 दिन पहले मुंबई की यात्रा करके आया है और इससे दो महीने पहले वह फ्रांस की राजधानी पेरिस गया था. बुधवार को उसका सैंपल जांच के लिए पुणे के लैब में भेजा जा सकता है.

दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला 24 जुलाई को एक मरीज में सामने आया था. व्यक्ति का विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं था. मरीज को शहर के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. व्यक्ति की हालात अभी स्थिर बताई जा रही है लेकिन अभी उसे पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम एक हफ्ता लगेगा.

संपर्क में आए व्यक्ति को बदन दर्द की शिकायत

दिल्ली में मंकीपॉक्स के मरीज के संपर्क में आए एक व्यक्ति ने बदन दर्द की शिकायत की है. उसपर अन्य किन्हीं लक्षण को लेकर नजर रखी जा रही है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. सूत्रों ने कहा, "उसने बदन दर्द की शिकायत की है लेकिन यह इस संक्रमण का एकमात्र लक्षण नहीं है. उसमें बुखार, शरीर पर चकत्ते पकड़ने और घाव जैसे प्रमुख लक्षण अबतक नज़र नहीं आए हैं. वह घर पर आइसोलेशन में हैं और हमारी टीम उसपर कड़ी निगाह रख रही है."

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\