Indore Shocker: रनिंग कॉम्पिटिशन में लिया हिस्सा, दौड़ते हुए छात्र को आया हार्ट अटैक, इंदौर में 12 साल के बच्चे की मौत
हार्ट अटैक की घटनाएं काफी ज्यादा हो रही है. पहले हार्ट अटैक बुजुर्ग लोगों को ज्यादा होता था, लेकिन अब छोटे छोटे स्कूली बच्चों को भी हार्ट अटैक की शिकायत हो रही है. ऐसी ही एक घटना इंदौर जिले में सामने आई है.
इंदौर, मध्य प्रदेश: हार्ट अटैक की घटनाएं काफी ज्यादा हो रही है. पहले हार्ट अटैक बुजुर्ग लोगों को ज्यादा होता था, लेकिन अब छोटे छोटे स्कूली बच्चों को भी हार्ट अटैक की शिकायत हो रही है. ऐसी ही एक घटना इंदौर जिले में सामने आई है. घटना लसूडिया थाना क्षेत्र में सामने आई है. जहां पर 8वीं क्लास में पढ़नेवाले 12 साल के एक छात्र को रेस कॉम्पिटिशन के दौरान हार्ट अटैक आया. जिसके कारण वह जमीन पर गिर गया.
इस घटना को देखने के बाद स्कूल के शिक्षक दौड़ पड़े और बच्चे को करीब के हॉस्पिटल लेकर गए. लेकिन इलाज के दौरान बच्चे की जान चली गई. इस घटना के बाद स्कूल ने होनेवाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया. इस घटना के बाद बच्चे के परिजन गहरे सदमें है. बताया जा रहा है कि सुब्रत अपने परिवार का इकलौता बेटा था. ये भी पढ़े:Girl Dies of Heart Attack: यूपी के अमरोहा में UKG की 7 साल की छात्रा की बिगड़ी तबियत, हार्ट अटैक से स्कूल में मौत
कॉम्पिटिशन के दौरान हुई घटना
इंदौर के टना में एक स्कूल है, वही पर सुब्रत 8वीं क्लास में पढ़ता था. स्कूल में कॉम्पिटिशन का आयोजन कराया गया था और इसी दौरान सुब्रत दौड़ते हुए जमीन पर गिर गया. जानकारी के मुताबिक़ उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उसके गिरने के बाद सभी शिक्षक और कर्मचारी दौड़ पड़े और उसे हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन उसे डॉक्टर बचा नहीं पाएं.
पुलिस का बयान
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, 'एक बच्चे की हृदय गति रुकने से अचानक मौत हो गई है. बच्चा पहले से हृदय की गंभीर बीमारी से शायद ग्रस्त था. मृतक के परिजन ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है. बता दें की इससे पहले भी स्कूल में बच्चों को हार्ट अटैक आया था. जिसके कारण उनकी मौत हो चुकी है.