Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र से पहले बोले पीएम मोदी- ये ऐतिहासिक निर्णयों का सत्र
PM Modi | ANI

नई दिल्ली: संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है. संसद के विशेष सत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, "संसद का यह सत्र छोटा है लेकिन समय के हिसाब से बहुत बड़ा है. यह ऐतिहासिक फैसलों का सत्र है. इस सत्र की एक खासियत यह है कि 75 साल की यात्रा एक से शुरू हो रही है नई मंजिल...अब नई जगह से सफर को आगे बढ़ाते हुए...हमें 2047 तक देश को विकसित देश बनाना है. इसके लिए आने वाले समय के सभी फैसले नए संसद भवन में लिए जाएंगे." लोकसभा में 11 बजे बोलेंगे PM मोदी; क्या मिलने वाला है बड़ा सरप्राइस?

PM मोदी ने कहा, 'जी-20 में भारत इस बात के लिए हमेशा गर्व करेगा कि हम ग्लोबल साउथ की आवाज बनें. अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता और जी-20 में सर्वसम्मति से डिक्लेरेशन ये सारी बातें भारत के उज्ज्वल भविष्य के संकेत दे रही हैं.'

ऐतिहासिक फैसलों का सत्र 

संसद के विशेष सत्र की शुरुआत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मिशन मून पर भी बात की. पीएम ने कहा, 'चंद्रमा मिशन की सफलता--चंद्रयान-3 ने हमारा तिरंगा फहरा दिया है, शिव शक्ति प्वाइंट प्रेरणा का नया केंद्र बन गया है, तिरंगा प्वाइंट हमें गर्व से भर रहा है.' जब ऐसी कोई उपलब्धि हासिल होती है तो दुनिया उसे आधुनिकता, विज्ञान और तकनीक से जोड़कर देखती है. जब ये क्षमता दुनिया के सामने आती है तो कई अवसर और संभावनाएं भारत के दरवाजे पर दस्तक देती हैं."

संसद के इस विशेष सत्र में कुल आठ विधेयक पेश किए जाएंगे जिनमें से सरकार चार विधेयकों को खुलासा कर चुकी है. पहले दिन सोमवार को आजादी के बाद 75 साल की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी और संसद को नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा. वहीं दूसरे दिन मंगलवार सुबह सभी सांसदों को ग्रुप फोटो के लिए बुलाया गया है.