मुंबई: BMC और ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग के नियम किए सख्त, इतने हजार रुपये तक का लग सकता है जुर्माना

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) और मुंबई ट्रैफिक पुलिस द्वारा नो-पार्किं ग में खड़े वाहनों के लिए नए नियम लागू होने के बाद रविवार से पार्किं ग और भी मुश्किल हो जाएगी

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

मुंबई: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) और मुंबई ट्रैफिक पुलिस द्वारा नो-पार्किं ग में खड़े वाहनों के लिए नए नियम लागू होने के बाद रविवार से पार्किं ग और भी मुश्किल हो जाएगी। अब पार्किं ग के नियम सख्त कर दिए गए हैं, जिसमें 5 हजार से लेकर 23 हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। नए नियम शहर की 26 अधिकृत पार्किं ग और 20 नामित बेस्ट (बीईएसटीएस) डिपो के 500 मीटर के दायरे में खड़े सभी वाहनों पर लागू होंगे. जुर्माने में अवैध पार्किं ग और वाहन को खींचकर ले जाने का शुल्क भी जोड़ा जाएगा। दोपहिया वाहनों के लिए 5 हजार से लेकर 8300 और भारी वाहनों के लिए 15 हजार से लेकर 23,250 रुपये तक का जुर्माना लगेगा.

इसके अलावा मध्यम वाहनों के लिए 11 हजार से लेकर 17,600 रुपये, हल्के वाहनों के लिए 10 हजार से 15,100 और सभी प्रकार के तीन पहिया वाहनों के लिए 8 हजार से 12,200 रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा. एक नगर निगम अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध पार्किं ग के संबंध में चेतावनी जारी करते हुए बीएमसी के नए पार्किं ग शुल्क की घोषणा की गई. यह भी पढ़े: मुंबई में झमाझम बार‍िश: अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी

जुर्माने के भुगतान में देरी करने पर यह रोजाना न्यूनतम राशि से अधिकतम भुगतान तक बढ़ता रहेगा। गौरतलब है कि मुंबई में सभी श्रेणियों के वाहनों की अनुमानित संख्या 30 लाख है. शुरुआत में नया पार्किं ग नियम ज्यादा यातायात वाले क्षेत्रों और पहले से वैकल्पिक पार्किं ग सुविधाओं वाले इलाकों में लागू किया जाएगा। इसके बाद धीरे-धीरे इसे अन्य जगहों पर भी लागू किया जाएगा.

Share Now

\