अन्ना यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी का पन्नीरसेल्वम ने किया विरोध

अन्नाद्रमुक नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) ने अन्ना यूनिवर्सिटी के एक फैसले का विरोध किया. दरअसल, अन्ना यूनिवर्सिटी ने डुप्लीकेट सर्टिफिकेट और मार्कशीट हासिल करने के लिए फीस को बढ़ा दिया है.

ओ. पनीरसेल्वम

चेन्नई, 8 मई : अन्नाद्रमुक नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम (Panneerselvam) ने अन्ना यूनिवर्सिटी के एक फैसले का विरोध किया. दरअसल, अन्ना यूनिवर्सिटी ने डुप्लीकेट सर्टिफिकेट और मार्कशीट हासिल करने के लिए फीस को बढ़ा दिया है. रविवार को एक बयान में, अन्नाद्रमुक नेता ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन फीस वृद्धि के फैसले पर विचार करें.

पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि अन्ना यूनिवर्सिटी ने 1 मई से डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए शुल्क को 300 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया है. डुप्लीकेट डिग्री सर्टिफिकेट लेने के लिए शुल्क 3,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये और दूसरी बार प्राप्त करने के लिए शुल्क 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: नवनीत राणा की जमानत रद्द करा सकती है ठाकरे सरकार, मनाही के बावजूद मीडिया में दिया था बयान

ओपीएस ने बयान में कहा, ज्यादातर छात्र गरीब और मध्यम वर्ग परिवार से हैं. वे बैंक लोन के जरिए अपनी पढ़ाई को जारी रख पा रहे हैं. ऐसे में फीस में बढ़ोतरी होना, छात्रों पर अतिरिक्त बोझ है.

Share Now

\