Birju Maharaj Passes Away: कथक वादक पंडित बिरजू महाराज के निधन पर अदनान सामी, रवि किशन समेत इन हस्तियों ने जताया दुख

प्रसिद्ध कथक नर्तक (Kathak Dancer) पंडित बिरजू महाराज का 83 वर्ष की उम्र में आज दिल्ली में उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से सम्मानित बिरजू महाराज का निधन हार्ट हटैक (Heart Attack) की वजह से हुआ है

पंडित बिरजू महाराज का निधन (Photo Credits ANI)

Birju Maharaj Passes Away: प्रसिद्ध कथक नर्तक (Kathak Dancer) पंडित बिरजू महाराज का 83 वर्ष की उम्र में आज दिल्ली में उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से सम्मानित बिरजू महाराज का निधन हार्ट हटैक की वजह से हुआ है. उन्होंने रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को अंतिम सांस ली. इस बात की जानकारी उनके पोते स्वर्ण मिश्रा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. उनके निधन के बाद अदनान सामी, रवि किशन  समेत कई हस्तियों ने शोक प्रकट श्रधान्जली दी है.

सिंगर अदनान सामी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा, ‘महान कथक नर्तक-पंडित बिरजू महाराज जी के निधन की खबर से अत्यंत दुखी हूं. हमने प्रदर्शन कला के क्षेत्र में एक अद्वितीय संस्थान खो दिया है. उन्होंने अपनी प्रतिभा से कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है. उनको शांति मिले.’ यह भी पढ़े: Birju Maharaj Passes Away: कथक वादक पंडित बिरजू महाराज का निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

अदनान सामी का ट्वीट:

बीजेपी के सांसद रवि किशन ने लिखा, ‘नहीं रहे कथक सम्राट पंडित बिरजु महाराज जी. वज्रपात लाखों शिष्य नृत्य संस्कृति सबको सुना कर चले गए. मैं उनका बहौत बड़ा फैन था. सुबह आंख खुली तो ये दुःखद खबर. ना बीमार थे ना कुछ. रात नाती पोते के साथ 12 बजे तक अंताक्षरी खेल रहे थे..दुःखद.’

रवि किशन का ट्वीट:

बिरजू महाराज के निधन पर भारतीय लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी दुख प्रकट किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आज भारतीय संगीत की लय थम गई. सुर मौन हो गए. भाव शून्य हो गए. कत्थक के सरताज पंडित बिरजू महाराज जी नही रहे. लखनऊ की ड्योढ़ी आज सूनी हो गई. कालिकाबिंदादीन जी की गौरवशाली परंपरा की सुगंध विश्व भर में प्रसरित करने वाले महाराज जी अनंत में विलीन हो गए. आह! अपूर्णीय क्षति है यह.’

गायिका मालिनी अवस्थी का ट्वीट:

बता दें कि पंडित बिरजू महाराज का जन्म 04 फरवरी 1938 को हुआ था. उनका असली नाम बृजमोहन मिश्रा था. वह कथक नर्तकियों के महाराज परिवार के वंशज थे.  उनके दो चाचा, शंभू महाराज और लच्छू महाराज और उनके पिता अचन महाराज भी कथक नर्तक थे. उनके चाचा ने ही उन्हें कथक सिखाया था. वो केवल 9 साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था.  वो कथक नर्तक के साथ- साथ मशहूर गायक भी थे.

Share Now

\