सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद सेना ने गुजरात के कच्छ में मार गिराया पाकिस्तान का ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद
बता दें कि भारतीय सुरक्षा बलों ने सुबह साढ़े छह बजे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराए. फिलहाल सेना इस घटना के बाद जांच में जुट गई है. सर्जिकल स्ट्राइक 2 (Surgical Strike 2) के बाद भारत के सभी प्रमुख ठिकानों की सुरक्षा बढ़ा दिया है
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में घुसकर 200 से 300 आतंकियों को मार गिराया. जिसके बाद पूरे भारत में खुशी की लहर है. लोग जमकर वायुसेना की तारीफ कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने POK में छिपकर बैठे आतंकियों के यह सबसे बड़ी कार्रवाई की है. वायुसेना का यह ऑपरेशन बेहद सफल माना गया. वहीं इस हमले के बाद पाक ने गुजरात में ड्रोन भेजा था जिसे सेना के जवानों ने मार गिराया. पाक के मंसूबों पर पानी फिर गया.
बता दें कि भारतीय सुरक्षा बलों ने सुबह साढ़े छह बजे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराए. फिलहाल सेना इस घटना के बाद जांच में जुट गई है. सर्जिकल स्ट्राइक 2 (Surgical Strike 2) के बाद भारत के सभी प्रमुख ठिकानों की सुरक्षा बढ़ा दिया है. मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना (Indian Air force) ने POK में घुसकर आतंकियों को ठिकाने पर हमला कर दिया. इस हमले में वायुसेना ने जैश के ठिकाने को अपना निशाना बनाते हुए 200-300 आतंकियों मौत के घाट उतार दिया.
गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के संबंधों में एक बार फिर कड़वाहट आ गई है. पुलवामा हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान को चारो तरफ से घेरना शुरू कर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाना शुरू कर दिया है, भारत की इस नीति से पाकिस्तान अब बौखला गया है.