विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने वाला पाकिस्तानी कमांडो सूबेदार अहमद खान मारा गया
भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने वाला पाकिस्तानी कमांडो नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षाबलों की गोलीबारी में मारा गया. खबरों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना यह जवान सूबेदार अहमद खान उस वक्त मार गिराया जब वह भारत में घुसपैठियों को प्रवेश कराने की कोशिशें कर रहा था. भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट पर हवाई कार्रवाई की थी
नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने वाला पाकिस्तानी कमांडो नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सुरक्षाबलों की गोलीबारी में मारा गया. इसी साल फरवरी में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के पायलट अभिनंदन का विमान पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके बाद उन्हें वहां पकड़ लिया गया था.
खबरों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप के एक सूबेदार अहमद खान (Subedar Ahmed Khan) को भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के नकियाल सेक्टर में 17 अगस्त को उस वक्त मार गिराया, जब वह भारत में घुसपैठियों को प्रवेश कराने की कोशिशें कर रहा था.
यह भी पढ़ें : विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को मिल सकता है वीर चक्र सम्मान
27 फरवरी को जब अभिनंदन के पकड़े जाने की तस्वीरों को पाकिस्तान ने जारी किया था, उसमें दाढ़ीवाले सैनिक खान को भारतीय पायलट के पीछे खड़ा देखा जा सकता है.
भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट पर हवाई कार्रवाई की थी. इसके अगले ही दिन पाकिस्तानी बलों ने अभिनंदन को उस वक्त पकड़ा था, जब उनका मिग 21 विमान पाकिस्तानी विमान का पीछा करते समय क्रैश हो गया था.
ऐसी जानकारी है कि अहमद खान नौशेरा, सुंदरबनी और पल्लन वाला सेक्टरों में घुसपैठ करवाता था. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को भारतीय सीमा में प्रवेश करा कर खान और उसके साथी कश्मीर में आतंकवाद को जिंदा रखने का प्रयास करते थे.