पंजाब के फरीदकोट में सेबों के उपर पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत विरोधी नारे लिखे हुए मिलने से शहर में तब सनसनी फैल गयी जब एक आदमी फलों की खरीदारी कर रहा था. स्थानीय लोगों ने बिना देरी किये इसकी सुचना निकटवर्ती पुलिस अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रेहड़ी लगानेवालों से पूछताछ की और सेब को कब्ज में ले लिया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है कि इस सेबों को कहां से मंगाया गया है. अंदेशा जताया जा रहा है कि ये सेब जम्मू-कश्मीर के किसी हिस्से से आए हैं.
फरीदकोट के एसपी (डी) सेवा सिंह मल्हि ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया की यह मामला कोटकपूरा बाजार में एक रेहड़ी लगाने वाले के पास आए हुए सेबों की है. जिन पर भारत विरोधी नारे लिखे हुए है. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. ये सेब कश्मीर से आए हैं या किसी की शरारत है. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है. यह भी पढ़े-क्या भारतीय सेना ने फिर की पकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक? गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिए संकेत
आपको बता दें कि कश्मीर में जिस प्रकार से भारतीय सेना दिन-प्रतिदिन आतकवादियों के खिलाफ मोर्चा ले रही है, और अलगाववादी नेताओं का अलगाववादी बयान आ रहा है उससे घाटी का माहौल आजकल सही नहीं चल रहा है. वही भारत-पाकिस्तान का विदेशी दौरा रद्द होने से भी भारत-पाक रिश्तों में खटास बढ़ी है. जिससे कश्मीर के कुछ हिस्सों में भारत विरोधी रोष उत्पन्न हो रहा है.