बौखलाए पाकिस्तान ने की घिनौनी हरकत: सतलुज में बड़ी मात्रा में छोड़ा गंदा पानी, पंजाब के फिरोजपुर में बाढ़ का खतरा
पाकिस्तान ने शनिवार रात सतलज में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास प्रदूषित पानी छोड़ा जिस कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारी मात्रा में पानी छोड़ा है, जिससे फिरोजपुर जिले के तेंदीवाला गांव के तटबंध को नुकसान हुआ है और कुछ गांवों में बाढ़ का खतरा है.
पाकिस्तान (Pakistan ) ने शनिवार रात सतलुज (Sutlej) में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास प्रदूषित पानी (Polluted Water) छोड़ा जिस कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारी मात्रा में पानी छोड़ा है, जिससे फिरोजपुर (Ferozepur) जिले के तेंदीवाला गांव के तटबंध (Embankment) को नुकसान हुआ है और कुछ गांवों में बाढ़ का खतरा है. अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय क्षेत्र में पानी छोड़े जाने के चलते सतलुज नदी के जलग्रहण क्षेत्र में तटबंधीय क्षेत्र का मुख्य हिस्सा बह गया जिसके बाद पंजाब के फिरोजपुर जिले के कुछ गांव बाढ़ के खतरे का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने ऐहतियाती तौर पर सतलुज नदी से लगे अति संवेदनशील गांवों को खाली कराने की घोषणा की है.
पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि फिरोजपुर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है, जबकि बाढ़ के खतरे के मद्देनजर ऐहतियाती तौर पर एनडीआरएफ और सेना की टीमों को तैनात किया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने फिरोजपुर, जालंधर, कपूरथला और रूप नगर जिलों में बाढ़ के हालात की उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. यह भी पढ़ें- पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने दक्षिण-पश्चिमी मानसून के दोबारा सक्रिय होने पर जताई चिंता, कहा- बिगड़ सकती है बाढ़ की स्थिति
सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी केंद्र से की गई अपील पर समर्थन देते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने वाली केंद्रीय टीम को पंजाब में भी भेजने का फैसला किया है. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई, जिससे अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया.
भाषा इनपुट