पाकिस्तान ने भारत के लिए खोला एयर स्पेस, बाहरी विमानों के एंट्री पर लगे बैन को हटाया- बालाकोट स्ट्राइक के बाद से था बंद

पाकिस्तान ने भारत से लगे अपने वायु क्षेत्र में बाहरी विमानों के प्रवेश पर लगाई पाबंदी को हटा दिया है. पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान एयरस्पेस को सभी प्रकार के नागरिक यातायात के लिए खोल दिया गया है.

एयर इंडिया (Photo Credits: Instagram)

पाकिस्तान (Pakistan) ने मंगलवार सुबह सभी उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस को खोल दिया है. पाकिस्तान ने भारत से लगे अपने वायु क्षेत्र में बाहरी विमानों के प्रवेश पर लगाई पाबंदी को हटा दिया है. पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान एयरस्पेस को सभी प्रकार के नागरिक यातायात के लिए खोल दिया गया है. पाकिस्तान के इस कदम से एयर इंडिया (Air India) को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. पाक एयर स्पेस बंद होने की वजह से एयर इंडिया को 491 करोड़ रुपये का भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा. दरअसल, पाक का एयरस्पेस बंद होने के चलते इसे अपनी उड़ानों को लंबे रूट से संचालित करना पड़ रहा था.

पाकिस्तान ने सभी एयरलाइनों को आज लगभग 12.41 बजे से अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की अनुमति दी है. भारतीय एयरलाइन ऑपरेटर जल्द ही पाकिस्तान के एयरस्पेस के जरिए सामान्य रूट्स का उपयोग शुरू करेंगे. पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एयरमैन (NOTAM) को भारतीय मानक समय लगभग 12.41 पर एक नोटिस जारी किया.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान फिर हुआ बेनकाब, आतंकी हाफिज सईद को मिली जमानत

बता दें कि बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Air Strike) के बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी से अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था. भारत ने जम्मू-कश्मीर में पुलवामा में भारतीय सुरक्षाकमिर्यों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद बालकोट पर कार्रवाई की थी. जिसके बाद दोनों देशो के बीच तनाव बढ़ता देख पाकिस्तान ने अपना एयर स्पेस भारतीय उड़ानों के लिए बंद कर दिया था.

पाकिस्तान एयर बेस बंद होने के कारण एयर इंडिया की उड़ान को नई दिल्ली से अमेरिका जाने में अब दो-तीन घंटे अधिक लगते हैं. वहीं, यूरोप की उड़ानों को करीब दो घंटे अधिक लगते हैं, जिससे वित्तीय नुकसान लगातार बढ़ता जा रहा था.

Share Now

\