गृह मंत्री राजनाथ ने सेना को दिया निर्देश- कहा, PAK हमारा पड़ोसी, पहले गोली न चलाएं, अगर वह चलाते हैं तो फिर गोलियां मत गिनें

भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक बॉर्डरों में की जाती है. दोनों देश का बोर्डर 1,800 मील में फैला हुआ है. भारत अक्सर शांति की पहल तो करता है लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है

गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय सेना (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली. केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना से कहा कि पाकिस्तान पड़ोसी मुल्क है और वे पहले गोलियां न चलाएं लेकिन अगर पाक सेना कोई हिमाकत करती है तो सेना को गोलियों की संख्या गिने बिना जवाबी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटे. राजनाथ सिंह ने यह बयान गुंटूर में एक जनसभा को संबोधित करते दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान देश में आतंकवादी भेजने से बाज नहीं आ रहा है लेकिन भारत आतंकवाद के खिलाफ ‘‘तेजी से कार्रवाई’’ कर रहा है.

बता दें कि भारतीय सेना आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी मुहीम चला रखी है, जिसमें सेना को बड़ी कामयाबी भी मिली है. वहीं पाकिस्तान की मदद से आतंकी संगठन भारत को दहलाने की फिराक में सीमा पार कर आने की कोशिश में लगातार लगे रहते हैं. खबरों के अनुसार, पिछले पांच सालों से सेना ने जम्मू में 599 आतंकियों को ढेर किया है। मारे गए आतंकियों के आंकड़े.

यह भी पढ़ें:- भारत और अमेरिका ने दी पाकिस्तान को नसीहत, आतंकी हमले बंद करे नहीं तो...

मारे गए आतंकियों की संख्या और साल 

2012 - 72

2013 - 67

2014 - 110

2015 - 108

2016 - 150

2017 - 92

भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक बॉर्डरों में की जाती है. दोनों देश का बोर्डर 1,800 मील में फैला हुआ है. भारत अक्सर शांति की पहल तो करता है लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है. पाक कई बार सीज़फायर का उल्लंघन करता है और इसमें कई सैनिक, आम नागरिक सहित संपत्ति का भारी नुकसान उठाना पड़ता है.

Share Now

\