पाकिस्तान का दावा: हमारे कब्जे में भारतीय वायुसेना का पायलट, भारत ने कहा- हम तथ्यों का पता लगा रहे
पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया कि उसने अपने हवाई क्षेत्र में दो भारतीय सैन्य विमानों को मार गिराया और दो पायलटों को गिरफ्तार कर लिया.
भारतीय वायुसेना (IAF) के सूत्रों के अनुसार, जानकारी मिली है कि पायलट विंग कमांडर अभिनंदन ने बुधवार सुबह मिग 21 बाइसन जेट (MiG 21 Bison Jet) से उड़ान भरी थी और वह अभी तक वापस नहीं लौटे हैं. उधर, पाकिस्तान (Pakistan) ने बुधवार को दावा किया कि उसने अपने हवाई क्षेत्र में दो भारतीय सैन्य विमानों को मार गिराया और दो पायलटों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि भारत सरकार की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी 46 सेकंड के एक वीडियो में आंखों पर पट्टी बांधे एक व्यक्ति नजर आ रहा और दावा है कि यह व्यक्ति भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन हैं.
वीडियो में व्यक्ति यह कहता नजर आ रहा है, ‘मैं भारतीय वायुसेना का एक अधिकारी हूं. मेरा सर्विस नंबर 27981 है.’ हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकी है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के दो पायलटों को गिरफ्तार किया गया है. प्रवक्ता ने कहा कि एक पायलट घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरे को कोई नुकसान नहीं हुआ है. यह भी पढ़ें- Surgical Strike 2: पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण लोकसभा चुनाव में होगी देरी? चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब
बहरहाल, इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार और एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान रवीश कुमार ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने एक पाकिस्तानी वायु सेना के लड़ाकू विमान को मार गिराया गया. इसमें हमने एक मिग 21 खो दिया है. इस कार्रवाई के बाद से हमारा एक पायलट गायब है. पाकिस्तान हमारे पायलट के हिरासत में होने की बात कर रहा है, इस जानकारी को वेरिफाई किया जा रहा है.
भाषा इनपुट