J&K: पुंछ सेक्टर में LOC के पास स्थित गुरुद्वारा साहिब पर पाकिस्तान ने किया हमला, चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है. LOC के पास स्थित गुरुद्वारा साहिब पर बम से हमला किया गया है. यह हमला न सिर्फ सीमा पर तनाव को बढ़ाने वाला है, बल्कि इंसानियत के खिलाफ एक अमानवीय और निंदनीय कृत्य भी है.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है. LOC के पास स्थित गुरुद्वारा साहिब पर बम से हमला किया गया है. यह हमला न सिर्फ सीमा पर तनाव को बढ़ाने वाला है, बल्कि इंसानियत के खिलाफ एक अमानवीय और निंदनीय कृत्य भी है. इस भीषण हमले में चार श्रद्धालुओं की जान चली गई, जिनमें रागी सिंह भाई अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह, रंजीत सिंह और रूबी कौर शामिल हैं. ये सभी लोग उस समय गुरुद्वारे में मौजूद थे जब वहां अरदास चल रही थी.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस हमले पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, 'जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में LOC के पास स्थित गुरुद्वारा साहिब पर पाकिस्तान की ओर से बम से हमला किए जाने की खबर मिली है. इस हमले में एक रागी सिंह भाई अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह, रंजीत सिंह और रूबी कौर की मृत्यु हो गई है. जहां सबके भले के लिए अरदास की जाती है, वहां इस प्रकार का हमला करना अत्यंत निंदनीय है. आम लोगों को निशाना बनाना पूरी तरह गलत है.
गुरुद्वारा साहिब पर पाकिस्तान का हमला
हम मृतकों के परिवारों के प्रति दिल से संवेदना व्यक्त करते हैं. गुरु साहिब से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और परिवारों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
LOC पर फिर बढ़ा तनाव
यह हमला एक बार फिर दर्शाता है कि पाकिस्तान की ओर से सीमा पार गोलीबारी और बमबारी में कोई कमी नहीं आई है. LOC के पास बसे गांव और धार्मिक स्थल अक्सर निशाने पर होते हैं, जिससे आम नागरिकों की जान हर पल खतरे में रहती है.