![जल्द होगी 360 भारतीय कैदियों की वतन वापसी, पाकिस्तान ने किया ऐलान जल्द होगी 360 भारतीय कैदियों की वतन वापसी, पाकिस्तान ने किया ऐलान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/08/jail-PTI-784x441-380x214.jpg)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) ने शुक्रवार को सद्भावना के तहत 360 भारतीय मछुआरों (Indian Fishermen) को रिहा करने का ऐलान किया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि सभी मछुआरों को अरब सागर से जल सीमा को अवैध रूप से पार करने के आरोप में पकड़ा गया था. पाकिस्तान सरकार ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया है जब दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर है.
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने प्रवक्ता मोहम्मद फैसल के मुताबिक पाकिस्तान 15 अप्रैल से चार चरणों में 360 भारतीय मछुआरों को रिहा करेगा. पाकिस्तान और भारत अपने-अपने जलक्षेत्रों में अवैध रूप से मछली पकड़ने के लिए मछुआरों के घुसने पर उन्हें गिरफ्तार करते रहते हैं, लेकिन दोनों देश अभी तक समुद्री सीमा को लेकर किसी भी समझौते पर नहीं पहुंचे हैं.
हाल ही में भारत ने पाकिस्तान को पत्र लिखकर वहां की जेल में बंद 10 भारतीय कैदियों जिनकी सजा पूरी हो चुकी है, को तुरंत रिहा करने और वापस भेजने की मांग की थी. भारत और पाकिस्तान ने साल के पहले दिन एक समझौते के तहत एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूची सौंपी थी.
इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को हिरासत में मौजूद 249 पाकिस्तानी कैदियों और 98 मछुआरों की सूची सौंपी. जबकि पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में 54 नागरिकों और 483 मछुआरों की सूची सौंपी थी. ये सूचियां नई दिल्ली और इस्लामाबाद में एक साथ राजनयिकों द्वारा एक-दूसरे को सौंपी गईं थी.
भारत ने कैदियों, लापता भारतीय रक्षाकर्मियों और मछुआरों को उनकी नौका समेत जल्द से जल्द रिहा करने और स्वदेश लौटाने का भी आग्रह किया था. साथ ही नागरिकता की पुष्टि हो चुके 17 भारतीय कैदियों और 369 भारतीय मछुआरों को पाकिस्तान से रिहा करने की अपील की थी.