घंटों की हिरासत के बाद पाक सोशल मीडिया एक्टिविस्ट रिहा

कराची स्थित एक सोशल मीडिया कार्यकर्ता को शनिवार को रिहा कर दिया गया है. उसे एक दिन पहले सिंध रेंजर्स द्वारा 'एक आतंकवादी संगठन के साथ संबंधों' के बारे में एक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर हिरासत में लिया गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

कराची, 25 जून : कराची स्थित एक सोशल मीडिया कार्यकर्ता को शनिवार को रिहा कर दिया गया है. उसे एक दिन पहले सिंध रेंजर्स द्वारा 'एक आतंकवादी संगठन के साथ संबंधों' के बारे में एक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर हिरासत में लिया गया था. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक स्वतंत्र पत्रकार, अरसलान खान को शुक्रवार को कराची में उनके आवास से उठाया गया था.

उसकी पत्नी के अनुसार, "लगभग 14 से 15 सरकारी अधिकारी तड़के उनके घर में घुस आए और परिवार के सदस्यों पर बंदूक तान दी." उन्होंने कहा, "निर्दोष होने के बावजूद अरसलान को पकड़ लिया गया. सरकारी अधिकारी उसे मेरे बच्चों के सामने अपने साथ ले गए."

सिंध रेंजर्स ने एक बयान में कहा कि खान को 'एक आतंकवादी संगठन के साथ संबंधों' के संबंध में एक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. जियो न्यूज ने बयान के हवाले से कहा, "पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी को एक आतंकवादी संगठन से वित्तीय सहायता मिली थी. हालांकि, भविष्य में जांच में सहयोग करने की चेतावनी देने के बाद उसे छोड़ दिया गया." यह भी पढ़ें : Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे ने जारी किया 38 विधायकों का समर्थन पत्र

इसमें कहा गया है कि मामले को जांच के लिए संबंधित अधिकारी को सौंपा जा रहा है. शनिवार तड़के ट्विटर पर खान ने कहा, "मैं सुरक्षित और स्वस्थ घर वापस आ गया हूं. इस कठिन समय में मेरे अकेले परिवार को दिए गए सभी मदद और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद. मेरे पास वास्तव में शब्दों की कमी है. लव यू ऑल."

Share Now

\