VIDEO: पहलगाम हमले के आंतकी आदिल हुसैन का घर बम से उड़ाया, आसिफ शेख का घर बुलडोजर से ढहाया
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में शामिल स्थानीय आतंकी आदिल हुसैन के घर को सुरक्षाबलों ने बम से उड़ा दिया, जबकि दूसरे आतंकी आसिफ शेख का घर प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया. आतंकियों ने बैसरन घाटी में हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर फायरिंग की थी, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी.
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए भयावह आतंकी हमले का जवाब अब सुरक्षाबलों ने सख्त कार्रवाई के रूप में दिया है. इस हमले में शामिल स्थानीय आतंकी आदिल हुसैन थोकर (Adil Hussain Terrorist) के बिजबेहरा (अनंतनाग) स्थित घर को बम से उड़ा दिया गया, जबकि हमले में सहयोगी आसिफ शेख (Aasif Sheikh) का त्राल स्थित घर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया.
आतंक की योजना पाकिस्तान में बनी, कश्मीर में लागू
सैन्य सूत्रों के अनुसार आदिल हुसैन थोकर उर्फ आदिल गुरी ने 2018 में वैध तरीके से अटारी-वाघा बॉर्डर पार कर पाकिस्तान की यात्रा की थी, जहां उसने टेरर कैंप में आतंकी ट्रेनिंग ली. पिछले साल वह जम्मू-कश्मीर लौटा और पाकिस्तानी आतंकियों की मदद से बैसरन घाटी में हमला अंजाम दिया.
हिंदू पर्यटकों को बनाया निशाना
22 अप्रैल को हुए इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के चार आतंकी शामिल थे – जिनमें दो पाकिस्तानी और दो स्थानीय थे. ये आतंकी स्टील टिप वाली गोलियों, AK-47 राइफलों और बॉडी कैमरों से लैस थे. उन्होंने बैसरन घाटी में पर्यटकों के बीच मौजूद हिंदू श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की. इस हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे और देश के विभिन्न हिस्सों से कश्मीर घूमने आए थे.
प्रशासन की सख्त चेतावनी
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आतंकी नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए अब उनके परिवारों और संपत्तियों पर कार्रवाई तेज कर दी है. आतंकियों के घर गिराकर यह सख्त संदेश दिया गया है कि कश्मीर की सरज़मीं पर आतंक और उसके समर्थकों को बख्शा नहीं जाएगा.
VIDEO वायरल
सुरक्षा बलों द्वारा आदिल का घर बम से उड़ाए जाने और आसिफ के घर को बुलडोजर से गिराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो न सिर्फ आतंकियों को चेतावनी है, बल्कि उन लोगों के लिए भी एक सबक है जो किसी भी रूप में आतंकवाद को शह देने की कोशिश करते हैं.