Wedding Night Special Paan: नवविवाहित दूल्हे के लिए...एक लाख रुपये का स्पेशल पान; जानें क्या है इसकी खासियत
Wikimedia commons

Wedding Night Special Paan: भारत में पान खाने का चलन सदियों से है. पान के शौकीन लोगों के लिए मीठा पान, चॉकलेट पान, फायर पान और आइस स्मोक पान जैसे कई वैरायटी भी उपलब्ध हैं. इनका रेट 10 रूपये से लेकर 50 रुपये के बीच होता है. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे पान के बारे में बताएंगे, जो एक लाख रुपये में मिलता है. जी हां, यह नायाब पान मुंबई के माहिम इलाके में स्थित ‘द पान स्टोरी’ नाम की एक दूकान में मिलता है. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट में दुकान के मालिक नौशाद शेख के हवाले से बताया गया कि इस पान को नवविवाहित दूल्हे सुहागरात के मौके पर खरीद कर ले जाते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, पान की दुकान के मालिक नौशाद शेख ने MBA किया है. उन्हें कई मल्टीनेशनल कंपनियों में अच्छे पैकेज की नौकरी मिल रही थी, लेकिन उन्होंने खुद का काम शुरू किया.

ये भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga Campaign: मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाले दो प्रमुख बांध, तानसा और मोदक सागर तिरंगे की रोशनी से जगमगाया; VIDEO

जानें एक लाख रुपये के पान की खासियत

नौशाद ने अपने पुरखों के कारोबार को आगे बढ़ाया और परंपरागत ‘गद्दी का पान’ को एक शाही अंदाज दिया. उन्होंने अपनी दुकान का नया नाम रखा ‘द पान स्टोरी’. आज MBA नौशाद एक लाख रुपये का पान बेच रहे हैं. नौशाद बताते हैं कि इस पान में सोने का वरक चढ़ाया जाता है. इसमें प्रिंस और प्रिंसेज नाम के दो बॉक्स होते हैं, जिसमें खुशुबूदार इत्र छिड़का जाता है, साथ ही जाफरान भी होता है. इस पैक बॉक्स के साथ यादगार के तौर पर संगमरमर के पत्थर से बनी ताजमहल की प्रतिकृति भी गिफ्ट की जाती है. इस पान को ‘फ्रेग्रेंस ऑफ लव’ नाम दिया गया है, जो इसे आम से खास बनाता है.