भारत ने निभाई दोस्ती: कोरोना से जूझ रहे बांग्लादेश में भेजी 200 टन मेडिकल ऑक्सीजन के साथ Oxygen Express, इंडोनेशिया पहुंचाई कोविड राहत सामग्री

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर काबू में है. इसके मद्देनजर भारत एक बार फिर कोविड-19 संकट से जूझ रहे मित्र देशों की तेजी से मदद पहुंचा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को भारत ने बांग्लादेश में पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस भेजी है, जिस पर 200 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) वाले 10 कंटेनर लदे हुए है.

ऑक्सजीन एक्सप्रेस (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर काबू में है. इसके मद्देनजर भारत एक बार फिर कोविड-19 संकट से जूझ रहे मित्र देशों की तेजी से मदद पहुंचा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को भारत ने बांग्लादेश में पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस भेजी है, जिस पर 200 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) वाले 10 कंटेनर लदे हुए है. जबकि भारत की आईएनएस ऐरावत कोविड-19 राहत सामग्री लेकर इंडोनेशिया के जकार्ता पहुंच चुकी है. कोरोनावैक टीका: इसकी नतीजे उतार-चढ़ाव वाले, लेकिन दुनिया इसकी उपयोगिता की अनदेखी नहीं कर सकती

भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन 200 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की खेप 10 कंटेनर रेक में लेकर बांग्लादेश के लिए आज दोपहर रवाना हुई. यह पहला मौका है जब ऑक्सीजन एक्सप्रेस को पड़ोसी देश के लिए परिचालन में लगाया गया है. इसके कल बांग्लादेश के बेनापोल पहुंचने की संभावना है.

बांग्लादेश ने कोविड-19 के व्यापक प्रसार को रोकने के लिए अपने सबसे गंभीर राष्ट्रव्यापी बंद में प्रवेश किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को बांग्लादेश में मनाए जाने वाले ईद अल-अधा त्योहार के अवसर पर एक सप्ताह के लिए प्रतिबंधों में ढील देने के बाद अधिकारियों ने 23 जुलाई से 5 अगस्त तक सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला किया. बांग्लादेश के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के अनुसार, देश में अब तक 11,46,564 पुष्टिकारक कोरोनावायरस मामले और 18,851 मौतें हुई हैं.

उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे द्वारा 24 अप्रैल को मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले भारतीय राज्यों को राहत देने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुरू की गई थी. 35000 मीट्रिक टन से अधिक एमएलओ को 15 राज्यों में पहुंचाया गया. लगभग 480 ऑक्सीजन एक्सप्रेस का संचालन किया गया था. भारतीय रेलवे का प्रयास है कि कम से कम समय में जितना संभव हो उतनी एलएमओ पहुंचायी जाए.

100 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन और 300 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर इंडोनेशिया पहुंचाया

भारतीय नौसेना का जहाज ऐरावत आज (24 जुलाई) को आवश्यक कोविड-19 राहत सामग्री लेकर इंडोनेशिया के जकार्ता बंदरगाह पर पहुंचा. इंडोनेशिया में चल रही महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने के लिए जहाज 100 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन और 300 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर यहां लाया है. बता दें कि भारत और इंडोनेशिया के बीच घनिष्ठ सांस्कृतिक और वाणिज्यिक संबंध हैं.

Share Now

\