नई दिल्ली, 6 मई : भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 4.12 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. इसी दौरान संक्रमण की वजह से 3980 लोगों की जान गई, जो कि अब तक का सर्वाधिक है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 4,12,262 नए मामले दर्ज किए गए तथा 3,980 लोगों ने जान गंवाई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,10,77,410 हो गए और मृतकों की संख्या 2,30,168 पर पहुंच गई. Coronavirus Update: दुनियाभर में कोरोना के 154.7 मिलियन मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,66,398 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.92 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 81.99 प्रतिशत हो गई है.
देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,25,13,339 हो गया है। #CovidVaccine https://t.co/RCvXJbQuD4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2021
आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,72,80,844 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे.
वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे. भारत में महामारी के मामले चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, पांच मई तक 29,67,75,209 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 19,23,131 नमूनों की जांच बुधवार को की गई.