कोरोना लॉकडाउन: ओप्पो मोबाइल कंपनी ने 3 हजार कर्मचारियों के साथ शुरू किया काम
देश में कोरोना वायरस के मरीजों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में स्थित ओप्पो मोबाइल कंपनी की फैक्ट्री में एक बार फिर काम शुरू हो चूका है. कंपनी को 3,000 कर्मचारियों को काम पर बुलाने की अनुमति मिली है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) शहर में स्थित ओप्पो मोबाइल (Oppo Mobile) कंपनी की फैक्ट्री में एक बार फिर काम शुरू हो चूका है. कंपनी को 3,000 कर्मचारियों को काम पर बुलाने की अनुमति मिली है. बता दें कि इससे पहले हाल ही में नोएडा प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद सैमसंग फैक्ट्री ने भी अपना कामकाज शुरू कर दिया है. कंपनी ने अपने 3000 श्रमिकों के साथ काम को शुरू किया है. सुचना के अनुसार कंपनी अपने कर्मचारियों को बसों द्वारा कारखाने तक ला रही है. सरकार ने कारखानों को कम कार्यबल के साथ काम करने की अनुमति दी है.
बता दें कि 35 एकड़ में फैली सैमसंग फैक्ट्री का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन (Moon Jae In) ने किया था. यह दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के सभी श्रमिकों की सुरक्षित घर वापसी हमारी प्रतिबद्घता: CM योगी आदित्यनाथ
गौरतलब हो कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पहले 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था. इसके बाद देश में इस महामारी पर अंकुश लगता न देख उन्होंने 28 दिन के लिए और लॉकडाउन की अवधि बढाई थी. इसके बावजूद इस जानलेवा वायरस पर नियंत्रण न होता देख उन्होंने दो हफ्ते के लिए एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि का प्रसार किया है, लेकिन इस दौरान उन्होंने इसमें कुछ ढील भी दी है.