Operation Ajay: जंग के खौफ से दूर वतन की छांव, इजराइल में फंसे 212 भारतीयों को लेकर पहुंचा ऑपरेशन अजय का विमान

इजराइल और हमास के बीच जंग का आज सातवां दिन है. ऐसे में स्थिति लगातार बिगड़ रही है और वहां रहने वाले भारतीयों की चिंता भी बढ़ गई है. इजराइल में इस समय करीब 18,000 भारतीय रहते हैं. इस बीच भारत सरकार ने 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया है.

Operation Ajay | ANI

नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच जंग का आज सातवां दिन है. ऐसे में स्थिति लगातार बिगड़ रही है और वहां रहने वाले भारतीयों की चिंता भी बढ़ गई है. इजराइल में इस समय करीब 18,000 भारतीय रहते हैं. इस बीच भारत सरकार ने 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया है. इसके जरिए इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया जा रहा है. इजराइल में जारी युद्ध के बीच फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए पहली चार्टर उड़ान शुक्रवार सुबह नई दिल्ली पहुंची. यह उड़ान - एक नवजात सहित 212 भारतीय यात्रियों को लेकर गुरुवार रात 'ऑपरेशन अजय' के तहत इजराइल के बेन गुरियन हवाई अड्डे से रवाना हुई. Friday Al Aqsa Operation: 'शुक्रवार को ऐसा बदला लेंगे कि इजरायल ने सपनों में भी नहीं सोचा होगा', हमास के लड़ाकों ने दी धमकी.

इजराइल से भारत लौटे पहले जत्थे में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को मिलाकार कुल 212 लोग भारत पहुंचे हैं. इन लोगों ने दिल्ली पहुंचते ही भारत सरकार को धन्यवाद दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्रियों का चयन 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर किया गया. केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने एयरपोर्ट पर नागरिकों का स्वागत किया.

शनिवार से जारी है जंग 

भारत ने यह अभियान उन भारतीयों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए शुरू किया है जो स्वदेश वापस आना चाहते हैं, क्योंकि सप्ताहांत में हमास आतंकवादियों द्वारा इजराइली शहरों पर किए गए सिलसिलेवार हमलों से क्षेत्र में नया तनाव उत्पन्न हो गया है.

केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा, "हमारी सरकार किसी भी भारतीय को कभी पीछे नहीं छोड़ेगी. हमारी सरकार, प्रधानमंत्री उनकी सुरक्षा के लिए, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय की टीम, एयर इंडिया की इस उड़ान के चालक दल के आभारी हैं जिन्होंने इसे संभव बनाया, हमारे बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ घर वापस लाया और उनके प्रियजनों के पास वापस पहुंचाया."

5 महीने का नवजात भी पहुंचा भारत 

ऑपरेशन अजय के तहत इज़रायल से भारत आई एक महिला ने कहा, "मेरा बेटा अभी केवल 5 महीने का है, हम जिस स्थान पर थे वह सुरक्षित था लेकिन आगे की परिस्थिति और अपने बेटे के लिए हमने भारत आने का फैसला लिया. पहली रात हम सो रहे थे तभी एक सायरन बजा, हम वहां पर पिछले 2 वर्ष से थे हमने ऐसी परिस्थिति पहले कभी नहीं देखी थी. हम शेल्टर में गए, हम 2 घंटे के लिए शेल्टर में रहे. .हम अब काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं, मैं भारत सरकार और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करती हूं."

देश लौटने पर ली चैन की सांस

इजराइल से भारत आई सीमा बलसारा ने कहा, "मैं एयर इंडिया की ओर से तेल अवीव में एयरपोर्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत थी, मैं वहां पर पिछले 10 महीने से थी, वहां से हमें बाहर निकाला गया. पिछले 4-5 दिनों से वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हमने उस स्थिति का सामना किया.

ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से भारत लाए गए एक भारतीय नागरिक ने कहा, "इजरायल में युद्ध शुरू होने के बाद हमें भारत से हमारे परिवार और दोस्तों के फोन आने लगे थे, सभी हमारे लिए फिक्रमंद थे. मैं हमारे लिए इस ऑपरेशन के इजराइल से भारत सुरक्षित लाए जाने पर भारत सरकार और भारत के विदेश मंत्रालय का शुक्रिया अदा करता हूं."

Share Now

\