नई दिल्ली, 11 जून : देश के सबसे बड़े ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म-बुकमाईशो (Online Ticketing Platform-BookMyShow) ने 200 कर्मचारियों की छंटनी की है. बुकमाईशो ने स्पष्ट किया है कि इसका कारण यह है कि कोविड-19 महामारी के कारण उसका कारोबार लगातार और बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. कम्पनी ने इससे पहले भी बीते साल भारत और वैश्विक स्तर पर अपने कार्यालयों में 270 कर्मचारियों की छंटनी की थी.
बुकमाईशो को संचालित करने वाले बिगट्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और सह-संस्थापक आशीष हेमराजानी ने ट्विटर पर कहा, कोविड-19 ने मुझे कई सबक सिखाए हैं और मैंने आज एक और सबक सीखा है. हमने न चाहते हुए भी अपने 200 अविश्वसनीय प्रतिभाओं को हमसे अलग कर दिया. इन सबने मुझे इस अवसर के लिए धन्यवाद दिया और बुकमाईशो के लिए प्यार दर्शाया और मुझसे पूछा कि क्या वे किसी भी तरह से मेरी मदद कर सकते हैं." यह भी पढ़ें : Hero MotoCorp का चौथी तिमाही में मुनाफा 44 प्रतिशत बढ़कर 885 करोड़ रुपए हुआ
हेमराजानी ने आगे कहा कि वह नई नौकरी पाने के लिए अपने निकाले गए कर्मचारियों की मदद करेंगे और साथ ही उन्होंने नौकरी के किसी भी उपलब्ध अवसर की जानकारी भी मांगी.