जम्मू कश्मीर, 11 फरवरी: कश्मीर (Jammu Kashmir) के बांदीपोरा (Bandipora) जिले में शुक्रवार को आतंकियों ने पुलिस टीम पर ग्रेनेड से हमला (Terrorist Attack) कर दिया. इस हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के एसपीओ जुबैर अहमद शहीद हो गए हैं और 4 जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावरों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने नाका पार्टी पर ग्रेनेड फेंका. घटना में जवाबी कार्रवाई करते समय एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गए. इन घायलों में एक सीमा सुरक्षा बल और 3 पुलिस के जवान शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है. यही वजह है आतंकी बौखलाहट में इन हमलों को अंजाम दे रहे हैं. जनवरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 11 मुठभेड़ें हुई, जिसमें 21 आतंकी मार गिराए गए. पिछले 2 महीने में जम्मू कश्मीर में 9 आतंकी ढेर किए गए हैं.
#Update | One police personnel has lost his life, 4 injured after terrorists hurled grenade on a joint party of police and BSF in J&K's Bandipora
— ANI (@ANI) February 11, 2022
10 दिसंबर को दो पुलिसकर्मी शहीद
इससे पहले बांदीपोरा में दिसंबर में भी आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. 10 दिसंबर की शाम आतंकवादियों ने गुलशन चौक पर पुलिस दल पर फायरिंग की. गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान दोनों जवानों ने दम तोड़ दिया.
5 फरवरी को दो आतंकवादी ढेर
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार, 5 फरवरी को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे. इन आतंकवादियों में से एक 29 जनवरी को अनंतनाग में हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद गनी की हत्या में शामिल था. कश्मीर के आईजीपी ने ट्वीट कर कहा था कि "आतंकवादी संगठन लश्कर/टीआरएफ के दो आतंकवादियों को श्रीनगर पुलिस ने मार गिराया. मारे गए आतंकवादियों में से एक इखलाक हाजम अनंतनाग के हसनपोरा में हाल में की गई हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद की हत्या में शामिल था. मुठभेड़ स्थल से दो पिस्तौल, 5 हथगोले बरामद किए गए थे.