राजस्थान: कोटा में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, पूछताछ जारी
गिरफ्तार/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

कोटा/राजस्थान, 4 अक्टूबर: राजस्थान के कोटा (Kota) जिले में सेना के अधिकारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के जरिये कथित रूप से पाकिस्तान के लिये जासूसी करने वाले 30 वर्षीय व्यक्ति को शनिवार उसके कार्यस्थल से हिरासत में ले लिया. वह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का रहने वाला है और कोटा सैन्य क्षेत्र में अनुबंध पर बढ़ई का काम करता है.

सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों की टीमें संदिग्ध जासूस से संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं.

कोटा शहर के पुलिस अधीक्षक गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने कहा कि संदिग्ध की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत के निवासी इमरान (Imran) के रूप में हुई है. वह शहर के सैन्य क्षेत्र में अनुबंध पर बढ़ई का काम करता है.

यह भी पढ़ें: इस्लामाबाद: पाकिस्तान के PM इमरान खान ने राष्ट्रीय आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित करने का दिया आदेश

शनिवार को उसे उसके कार्यस्थल से पकड़ा गया. वह बीते दो महीने से यहां काम कर रहा है. भीमगंज मंडी थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इमरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों और वाट्सऐप (WhatsApp) समूहों के जरिये लगातार पाकिस्तानी लोगों के संपर्क में था.