नई दिल्ली, 9 सितम्बर: बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक पखवाड़े पहले लूट व हत्या के मामले में संदिग्ध दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है. उत्तरी-पूर्व दिल्ली के मुस्तफाबाद के रहने वाले 33 वर्षीय आरोपी रिंकू और वजीराबाद के 30 वर्षीय शकील ने कथित तौर पर 25 अगस्त को ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर 48 वर्षीय काले शाह खान की हत्या की है.
पुलिस ने बताया कि रिंकू रिक्शा चलाता है जबकि शकील ऑटो ड्राइवर है. दोनों नशेड़ी हैं. पुलिस ने कहा कि ऑटो चालकर शकील और एक अन्य आरोपी 25 अगस्त को समयपुर बादली से वजीराबाद जा रहे थे. तभी भलस्वा डेयरी क्षेत्र के पास इनकी मुलाकात कचरे के एक ढेर के पास काले शाह खान से हुई. खान ने उन्हें आजादपुर छोड़ने को कहा. हालांकि ये दोनों इन्हें कचरे के समीप स्थित एक सूनसान जगह पर ले जाकर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली: हत्यारोपी की भीड़ द्वारा हत्या पर NHRC ने यूपी सरकार और DGP को जारी किया नोटिस
खान महेंद्र पार्क के संजय नगर के रहने वाले थे. आउटर नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी गौरव शर्मा ने कहा, "उन्होंने पीड़ित का मोबाइल फोन और पर्स छीनकर शव को एक नाले में फेंक दिया. नशे की लत के चलते आसानी से पैसा कमाने के लिए उन्होंने इस अपराध को अंजाम दिया."