LOC पर भारी गोलाबारी: पाकिस्तानी स्नाइपर की गोली से BSF अधिकारी शहीद, सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब

कंगाल पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी बुजदिली का परिचय दिया है. जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के सीजफायर का उल्लंघन किया. इस दौरान गोलीबारी में स्नाइपर शाट से बीएसएफ का अधिकारी शहीद हो गया.

भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: कंगाल पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी बुजदिली का परिचय दिया है. जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के सीजफायर का उल्लंघन किया. इस दौरान गोलीबारी में स्नाइपर शाट से बीएसएफ का अधिकारी शहीद हो गया. भारतीय जवान गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे है.

जानकारी के मुताबिक लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर सहायक कमाडेंट विनय प्रसाद अपनी टीम के साथ गस्त कर रहे थे. इस बीच सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर छुपकर स्नाइपर से हमला किया गया. जिसमें प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने कभी नहीं चलाया 'ऑपरेशन ऑल आउट'

एक सेना के अधिकारी ने बताया कि, ‘‘ पाकिस्तानी स्नाइपरों ने गोलीबारी की, जिससे अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उन्हें तुरंत जम्मू के सतवारी में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई.''

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक पाकिस्तानी की ओर से सुबह 10 बजे से छोटे हथियारों व मोर्टारों से हमलें किए जा रहे है. इस दौरान पाकिस्तान ने सुंदरबनी सेक्टर की चौकियों को निशाना बनाया. सुरक्षा बल पाकिस्तान के नापाक मंसूबे का मजबूती के साथ मुंहतोड़ जवाब दे रहे है.

बता दें कि पाकिस्तान भारतीय जवानों पर कई बार स्नाइपर से हमला कर चूका है. जिसमे कि अब तक कम से कम दस जवान शहीद हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तानी सेना भारतीय सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए स्नाइपर टीम बना रखी है. इसके लिए विशेष ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

बताया जा रहा है कि अपने नापाक मंसूबे के लिए पाकिस्तान ने ब्रिटेन से करीब 600 लाइट स्नाइपर राइफल खरीदी हैं. ज्ञात हो कि पिछले आठ साल के दौरान पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं सबसे ज्यादा बीते साल हुई हैं.

Share Now

\