New Year Drunk-Drive Case: पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश में सड़क सुरक्षा को लेकर 16 से 31 दिसंबर तक यातायात और नागरिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. नववर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में 40 स्थानों पर संयुक्त टीम बनाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध चेकिंग हुई.
अभियान के दौरान 2,485 वाहन चालकों को चेक किया गया, जिसमें 138 नशे की स्थिति में पाये गए. पुलिस ने 15 वाहनों को सीज और 123 चालकों के विरूद्व ई-चालान की कार्रवाई की. साल के पहले दिन 1 जनवरी को कस्बा जेवर के आमजनों और वाहन चालकों को कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना से बचाव और यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया. यह भी पढ़े: नशे में धुत तीन युवकों की अज्ञात लोगों ने की पिटाई, एक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
इसके अतिरिक्त डीएनडी टोल, महामाया फ्लाईओवर और जेवर टोल प्लाजा पर कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए अनाउंसमेंट से वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है. नियमों को तोड़ने के चलते 6,826 चालान काटे गए.