पीएम मोदी की जीत के बाद सेना की बड़ी कार्रवाई, मोस्ट वांटेड आतंकी जाकिर मूसा को किया ढेर

दक्षिण कश्मीर के त्राल में एक मुठभेड़ में मार गिराया. अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. अधिकारियों ने बताया कि मूसा के शव को बरामद कर लिया गया है और मुठभेड़ स्थल से एके 47 और रॉकेट लॉन्चर बरामद किया गया है.

इंडियन आर्मी (Photo Credits: IANS)

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना ने अलकायदा की कश्मीर इकाई अंसार गजवत उल हिंद के प्रमुख जाकिर मूसा को दक्षिण कश्मीर के त्राल में एक मुठभेड़ में मार गिराया. अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. अधिकारियों ने बताया कि मूसा के शव को बरामद कर लिया गया है और मुठभेड़ स्थल से एके 47 और रॉकेट लॉन्चर बरामद किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल के ददसारा इलाके में घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया.

यह भी पढ़ें- बालाकोट एयर स्ट्राइक के 75 दिन बाद भी डरा हुआ है पाकिस्तान, F-16 को होम एयरबेस से हटाया

तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसका सेना के जवानों ने मुहंतोड़ जवाब दिया. इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा, अवंतिपोरा, श्रीनगर, अनंतनाग और बडगाम में एहतियाती तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है.

Share Now

\