मामूली झगड़े पर सास-बहू ने केरोसिन डालकर लगाई आग, घटनास्थल पर दोनों की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: फाइल फोटो )

कौशांबी: जिले के सैनी थाना क्षेत्र में सास-बहू ने आपसी झगड़े में केरोसिन डाल कर आग लगा ली, जिससे दोनों की मौत हो गई. थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने गुरुवार को बताया कि कमालपुर गांव निवासी राकेश मौर्य की मां कुंती देवी (70) और पत्नी शीला देवी (37) में बुधवार देर शाम किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.

झगड़े की उत्तेजना में दोनों ने अपने उपर केरोसिन डाल कर आग लगा ली. सिंह के अनुसार राकेश ने पड़ोसियों की सहायता से आग बुझाई लेकिन बुरी तरह जल जाने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.